विभिन्न चौपालों का निर्माण कार्य ग्राम पंचायत में विभिन्न स्थानों पर चौपाल निर्माण कार्य कराया गया| अब सभी प्रकार की बैठकें या फिर गाँव सभा की कोई भी बैठक बहुत ही आराम और अनुशाशन के साथ संपन्न कराने में सफलता मिली है| गाँव के लोग पंचायत भवन व चौपाल बनने से बहुत ही खुश हैं | चौपाल का नव निर्माण कार्य विभिन्न स्थानों पर :- चोक वाली चौपाल मगरे वालो की चौपाल पंडितो की चौपाल अंबेडकर चौपाल